धर्मवीर भारती की कहानियोंमें चित्रित आधुनिक आयाम
DOI:
https://doi.org/10.8855/rrhjpb32Abstract
धर्मवीरभारती के जीवन की आधुनिक परिस्थितियों ने विश्ेष प्रभाव डाला। बचपन से लेकर उनके पिता की मृत्यु तक की अवस्था को यदि देखें तो उनका परिवार उच्च मध्यवर्ग से निम्न मध्यवर्ग के आर्थिक स्तर तक पहुँच चुका था। विभिन्न कठिनाइयों से भरा, संघर्षपूर्ण जीवन आगे पड़ा थाऋ जिसे भारती ने चुनोती के रूप में स्वीकार किया। इसे हम भारती पर उनके पिता का प्रभाव, शिक्षा ओर संस्कार कह सकते हैं, जिसे भारती अपना ‘नायक’ कहते हैं। भारती के माता-पिता दोनों आर्य-समाजी थे। परन्तु माँ कट्टर आर्य-समाजी थी तो पिता समझदार आर्य-समाजी। पिता ने आरंभ से ही भारती को जिस प्रकार की शिक्षा दी उससे निश्चय ही उन्हें कठिनाइयों से भरे जीवन को जीने में सहायता मिली होगी।
Downloads
Published
2013-2024
Issue
Section
Articles