“माखनलाल चतुर्वेदी के काव्य में श्रृंगार वर्णन“

Authors

  • Dr Kamna Kaushik Author

DOI:

https://doi.org/10.8855/rb5ns526

Abstract

“माखनलाल चतुर्वेदी के काव्य में श्रृंगार वर्णन“
माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 04अप्रैल 1889 को ब्रिटिश इंडिया मे हुआ था। इनका जन्म स्थान होशंगाबाद जिले के बवाई गाँव में हुआ।माखनलाल चतुर्वेदी के जन्म के समय भारत पर अंग्रेजों का शासन था एवं तब स्वाधीनता के लिए संघर्ष चल रहा था। इन्होंने असहयोग आन्दोलन और भारत छोड़ो आन्दोलन जैसी कई गतिविधियों में भाग लिया। इसी क्रम में वो कई बार जेल भी गए और जेल में कई अत्याचार भी सहन किए,लेकिन अंग्रेज उन्हें कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सके। माखनलाल चतुर्वेदी ने अपने जीवन और लेखन कौशल का उपयोग देश की स्वतंत्रता के लिए करने का दृढ़ निर्णय लिया।माखनलालजी 16 वर्ष की आयु में स्कूल के अध्यापक बन गए थे।इन्होंने 1906 से 1910 तक एक विद्यालय में अध्यापन का कार्य किया।

Downloads

Published

2013-2024

Issue

Section

Articles