अल्मोड़ा जनपद में सविनय अवज्ञा आनदोलन

Authors

  • डाॅ० भारती बिष्ट Author

DOI:

https://doi.org/10.8855/ynjn9m38

Abstract

1930 में देशभर में जो सविनय-अवज्ञा आन्दोलन चलाया गया वह बहुमुखी था। इस आन्दोलन की अवधि में संयुक्त प्रान्त की भाति कुमाऊँ कमिश्नरी में भी आन्दोलन चला।जनपद अल्मोड़ा में यह आन्दोलन पूर्णतः अनुशासित एवं अहिंसात्मक रूप में संचलित हुआ। इस अवधि में यहाँ के निवासी अपने को गिरफ्तार कराने के लिए कचहरियों, थानों और ग्राम प्रधानों के पास जाते थे किन्तु असंख्यक आनदोलनकारियों को गिरफ्तार करके जेल तक ले जाने के लिए सरकार के पास न तो साधन थे और न ही कर्मचारी। अतः सरकार आन्दोलनकारियों को गिरफ्तार करने में पूर्णतः असमर्थ थी। 

Published

2013-2025

Issue

Section

Articles