डॉ.क्षमा शर्मा के कथा-साहित्य में नारी शोषण
DOI:
https://doi.org/10.8855/rx0vkr46Abstract
डॉ. क्षमा शर्मा आधुनिक युग की ऐसी महिला लेखिका है,जिन्होंने स्त्री पर होनेवाले अत्याचारों के साथ,अधिकार की बात को भी कथा-साहित्य के माध्यम से वाणी प्रदान की है। नारी की हर छोटी-सी-छोटी और बडी-सी-बडी बात को सहजता से बाँधकर,पुरुष प्रधान समाज के सम्मुख लाया है।क्षमा जी ने नारी की पीडा,त्रासदी को समझा और उसके अंतर्मन में बैठकर, उसे सहज व्यक्त किया है। जैसे-क्षमा जी लिखती है-“ स्त्रीयाँ उनकी कठिनायियों के तो कहना ही क्या! उनकी कठनायियाँ तो किसी को दिखती ही नहीं,वे हाशिए पर भी नहीं,हमेशा हाशिए से बाहर ही रहती आई है”।
Downloads
Published
2013-2024
Issue
Section
Articles