सोशल मीडिया और साइबर अपराध

Authors

  • डा सीमा कुमारी Author

DOI:

https://doi.org/10.8855/j388th39

Abstract

आये दिन अखबारो के पेज सोशल मीडिया से साईबर अपराध से भरे होते है इसलिए हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय थोड़ा जागरूक होकर साइबर हमले या साइबर अपराध के खतरे को कम कर सकते हैं। बहुत ही कम प्रयास से उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आपके व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना संभव है। अपना पासवर्ड अपने किसी मित्र या सहकर्मी या यहां तक ​​कि किसी ऑनलाइन फॉर्म पर भी साझा न करें। क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधड़ी से बचने के लिए यह भी सुझाव दिया जाता है कि इन सोशल मीडिया नेटवर्क पर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी साझा करने से बचें।

Downloads

Published

2013-2024

Issue

Section

Articles