कुमाऊनी संस्कृति आधुनिकता के परिप्रेक्ष्य में
DOI:
https://doi.org/10.8855/0tjz2t63Abstract
आज के बहलते परिवेश मे कुमाउनी संस्कृति में यदि परिवर्तन देखने को मिले तो इसमें कोई हानि नही है। बल्कि देखें तो इसमे लाभ अधिक है क्योंकि इससे कुमाऊँ की संस्कृति का प्रचार प्रसार अधिक देखने की को मिलता है कुमाउनी को नई पहचान दिलाने का श्रेय हमारे नये कलाकारो व लोक गायको के साथ साथ हमारे प्रवासी भारतीयों की भी मुख्य भूमिका रही है, जिन्होंने अपनी संस्कृति को पहचाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिन्होंने अपनी संस्कृति का परचमविदेशों मे भी फहराया और यहाँ की संस्कृति में को नई पहचान दिलाई ।
Downloads
Published
2013-2025
Issue
Section
Articles