डाॅ. बी.आर.अम्बेड़कर का शिक्षा-दर्शन
DOI:
https://doi.org/10.8855/pta8n094Abstract
भारतीय संविधान के निर्माता डाॅ. बी.आर.अम्बेड़कर एक ऐसे राष्ट्रपुरुष हैं, जिन्होंने समूचे देश के संबंध में, इतिहास के सम्बन्ध में और भारतीय समाज के बारे महत्वपूर्ण विचार दिये हैं । वह एक लेखक, राजनीतिज्ञ, समाज-सुधारक, कानून-विशेषज्ञ, शिक्षा-शास्त्री और नव समालोचक के रूप में नयी पीढ़ी के सामने उदय हुए हैं । डाॅ. बी.आर.अम्बेड़कर, गौतमबुद्ध, ईसा-मसीह, गुरुनानक देव, रविदास, कबीर, तुकाराम, ज्योतिराब फुले, पेरियार स्वामी, भगत सिंह जैसे सृजनात्मक व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्हें हम भारतीय चिन्तन के सन्दर्भ में वास्तविक मानवतावादी चिन्तक कह सकते है।
Downloads
Published
2013-2024
Issue
Section
Articles