भारतीय अर्थव्यवस्था पर वैश्वीकरण का प्रभाव
DOI:
https://doi.org/10.8855/28t1tf25Abstract
वर्तमान में संचालित वैश्वीकरण की प्रक्रिया वह प्रक्रिया हैं, जिसके अन्तर्गत विश्व की समस्त अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ जोड़ दिया जाता हैं। इसके अन्तर्गत एक देश दूसरे देश में वस्तुओं व सेवाओं के क्रय-विक्रय से लेकर निवेश, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश, उद्योग-धंधे आदि स्थापित कर सकता हैं। वैश्वीकरण की प्रक्रिया कोई नयी अवधारणा नहीं हैं, बल्कि 5000 वर्ष पुरानी हैं, लेकिन वर्तमान में जो वैश्वीकरण संचालित हैं, वह 1960 के दशक से आरंभ हुयी हैं।
Downloads
Published
2013-2024
Issue
Section
Articles