फैसला कहानी में वसुमति का चरित्र चित्रण
DOI:
https://doi.org/10.8855/rbd87815Abstract
मैत्रेयी पुष्पा जी का नाम हिंदी साहित्य जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है ।कथा साहित्य में विशेष योगदान के कारण इनका नाम हिन्दी कथा लेखकों में अत्यंत आदर के साथ लिया जाता है ।हिन्दी कहानी को एक नई दिशा और मुक़ाम तक ले जाने में इनके योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता ।परिवर्तित परिस्थितियों में संबंधों में आई कटुता -बिखराव को इन्होंने अपनी कहानियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया और साथ ही साथ सामाजिक यथार्थ का नग्न चित्रण प्रस्तुत करते हुए समाज में व्याप्त हिंसा और स्वार्थ पर अपनी लेखनी चलाई । इन्होंने लोक जीवन की गहरी परतों को उजागर करने हेतु लोक जीवन की नारी पात्रों से अपनी कहानियों का निर्माण किया । इनके लेखन में ब्रज और बुन्देल दोनों संस्कृतियों की झलक के साथ ग्रामीण भारत का साकार चित्र प्रस्तुत हुआ है ।