चूरू जिले के भित्ति चित्र एवं धार्मिक स्थिति

Authors

  • डा. नरेन्द्र कुमार Author

DOI:

https://doi.org/10.8855/7myhf892

Abstract

चूरू जिले में प्रारम्भ से ही हिन्दू धर्मावलम्बियों की सर्वाधिक संख्या रही है जिनमें कई धाराएं चली है, शैव, वैष्णव, शाक्त, नाथ विश्नोई, दादू पंथी, अलखिया, परमहंस जयहरि आदि मुख्य रहे हैं। इनके अतिरिक्त जैन धर्म का भी चूरू में काफी प्रभाव एवं बाहुल्य रहा है जिसमें दिगम्बर पर्व श्वेताम्बर दोनों ही वर्ग रहे हंै तथा मुस्लिम प्रभाव के बाद इस्लामी तथा कुछ संख्या में सिक्ख व इसाई भी रहने लगे हैं।

Downloads

Published

2013-2025

Issue

Section

Articles