रूसो की शिक्षा संबंधी चेतना;  संपूर्ण विकास की परिकल्पना

Authors

  • डॉ. मायानंद उपाध्याय अंकुर सहाय श्रीवास्तव Author

DOI:

https://doi.org/10.8855/fzk9yc65

Abstract

रूसो का पूरा नाम जीन जैक्स रूसो है ।रूसो एक प्रसिद्ध प्रकृतिवादी शिक्षा दार्शनिक थे इनका जन्म 28 जून सन 1712  ईस्वी को स्विट्जरलैंड के जिनेवा नामक नगर में एक सम्मानित परिवार में हुआ था उनके पिता  एक फ्रांसीसी घड़ी साज थे । जन्म के तुरंत बाद मां की मृत्यु होने के कारण इनकी देखभाल इनकी चाची ने किया ।12 वर्ष की अवस्था में घर से भागकर छोटी-मोटी नौकरी यह करने लगे। रूसो को सर्वप्रथम प्रसिद्धि तब प्राप्त हुई जब उसने डिजान निबंध प्रतियोगिता में सफलता हासिल की । इनका दूसरा निबंध संपूर्ण यूरोप में प्रसिद्ध हो गया और इसप्रकार रूसो जो कि कल तक का  भटकता इंसान था अनायास ही प्रसिद्ध हो कर एक प्रकृतिवादी दार्शनिक के रूप में  स्थापित हो गया।

Downloads

Published

2013-2025

Issue

Section

Articles