परास्नातक स्तर के छात्र एवं छात्राओं की जीवन संतुष्टि एवं सामान्य स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.8855/688shd36Abstract
छात्र जीवन मुश्किलों से भरा हुआ है। आज का छात्र दिन-प्रतिदिन भौतिकवादी होता जा रहा है। आज के छात्र के सामने समस्याएं और बाधाएं अपेक्षाकृत अधिक हैं क्योकि प्रतिस्पर्धा के कारण उसका जीवन अधिक गतिशील और जटिल है। छात्र के जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में प्रभावपूर्ण समायोजन मुख्यतः मानसिक स्वास्थ्य पर निर्भर करता हैं। मानसिक स्वास्थ्य से तात्पर्य वैसे सीखे गये व्यवहार से होता जो सामाजिक रूप से अनुकूल होते है और जो व्यक्ति को अपने जिन्दगी के साथ पर्याप्त रूप से मुकाबला करने की अनुमति देता है। मानसिक स्वास्थ्य में कई आयाम सम्मिलित होते है। जैसे-आत्म सम्मान, अपने अंतः शक्तियों का अनुभव, सार्थक एवं उत्तम संबंध बनाये रखने की क्षमता तथा मनोवैज्ञानिक श्रेष्ठता।
Downloads
Published
2013-2024
Issue
Section
Articles